गोरखपुर। योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र के मंच से जिलाधिकारी विजय किरण आनंद एवं मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में शामिल रंगकर्मियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता एवं हाथ की स्वच्छता के प्रति कार्यशाला में शामिल ग्राम प्रधानों को जागरूक किया। जनगीत एवं नुक्कड़ की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। अभियान से जुड़े जिला प्रमुख रंजीत कुमार ने बताया कि इसके अंतर्गत 45 ग्रामीण एवं शहरी विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस कार्य में कृष्ण कुमार पांडेय एवं पूजा गोंड भी सहयोग कर रही हैं।