बस्ती। जिले के सोनहा थाना क्षेत्र नरखोरिया निवासी राकेश नरखोरिया चौराहे पर सडक़ के किनारे एक रिहायशी झोपड़ी व टीन शेड में चाय की दुकान चलाते थे और यहीं रहते भी थे। सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे रिहायशी झोपड़ी में खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही परिजन दुकान के अंदर से बाहर भागे। थोड़ी ही देर बाद गैस सिलेंडर ब्लॉस्ट हो गया। अंदर रखा गृहस्थी के सारे सामान के साथ कपड़े, नगदी आदि सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बगल में सटे दुकान नन्दलाल की दुकान को भी आग ने चपेट में ले लिया। इससे दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक का भी कई सामान जलकर राख हो गया। तेज धमाके के दौरान करीब 200 मीटर दूर स्थित गेहूं के खेत में आग की चिंगारी पहुंच गई, जिससे गेहूं के डंठल में भी आग लग गई। आग लगने की सूचना पर चौकी प्रभारी असनहरा रामदेव पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। बुझने के बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुंची।