नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीबी) ने राहुल द्रविड़ के भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर के हवाले से खबरों को गलत बताया है। सोमवार को भाजपा विधायक ने दावा किया था कि द्रविड़ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति के सत्र में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि द्रविड़ ने उन्हें यह कहने के लिए कॉल किया है कि खबर झूठी है। धर्मशाला सीट से विधायक विशाल नहेरिया ने बताया था कि कार्यक्रम में द्रविड़ की मौजूदगी का इस्तेमाल युवाओं को संदेश देने में किया जाएगा कि वे केवल राजनीति ही नहीं दूसरे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ सकते हैं। एजेंसी से बातचीत में भाजपा विधायक ने कहा था, भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में धर्मशाला में 12 से 15 मई को आयोजित होगी। भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व और हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व शामिल रहेगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी सत्र में शामिल होंगे।