दाहोद (गुजरात)। भाजपा सत्ता में आई। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाया, कहते हैं कि मैं इसे रद करना चाहता हूं परन्तु नहीं करूंगा ताकि जनता को याद रहे कि कांग्रेस ने क्या किया था। कोविड के समय अगर मनरेगा नहीं होता तो देश की हालत आपको मालूम है। राहुल गांधी ने दाहोद में अपनी जनसभा में लोगों से कहा कि यहां के पीएम तो मनरेगा का खूब मजाक उड़ाया। वहीं मनरेगा लोगों के लिए वरदान साबित हुआ।