शार्ट सर्किट से कबाड़ की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Listen to this article

गोरखपुर। जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत चौराहे के पास अल्लसुबह में शॉर्ट सर्किट से कबाड़ की दुकान में आग लगने से लगभग पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के भगौरा निवासी अनुपम पुत्र मथुरा प्रसाद जिनकी भीटी रावत चौराहे के पास के कबाड़ की दुकान है। मकरहट निवासी राजकुमार दुकान की देखरेख करता है। रात में खाना खाने के बाद वह कमरे में सो रहा था। मंगलवार की अल्लसुबह शार्ट सर्किट की निकली चिनगारी से कबाड़ के रखे सामान में आग लग गई। आग इतना विकराल हो गई कि कमरे के अंदर सो रहे राजकुमार तक पहुंच गई। नींद खुली तो आग देखकर किसी तरह कमरे से बाहर भागा और घटना की जानकारी मालिक को दिया। भीषण आग देखकर आसपास के लोग भी जुट गए। आग बुझाने की कोशिश करते हुए फायर बिग्रेड को जानकारी दिए।