कोरबा (छत्तीसगढ़)। जिले में सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने ठोकर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। बाजार से लौटते वक्त हादसा हुआ। पिकअप ने एक युवक को रौंद दिया वहीं दो लोगों को गंभीर चोटें आई, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले दोनों की मौत हो गई। घटना बांगो पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह बांगो हाईवे में भीषण सडक़ हादसा हुआ है। बंजारी गांव निवासी रामनारायण यादव अपनी बाइक से सुबह करीब 6 बजे मड़ई बाजार गया था। बाजार से सामान खरीद कर लौटते समय उसका भांजा प्रमोद कुमार धनुवर और गांव का एक साथी अमृत लाल रजक मिल गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बंजारी गांव लौट रहे थे। तीनों मड़ई गांव के पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार पिकअप क्रमांक सीजी 10 बीएच 4830 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक सवारों को ठोकर मार दी।