तेज रफ्तार कार की ठोकर से 11वीं की छात्रा घायल

Listen to this article

कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के मथौली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने विद्यालय से घर जा रही एक 11वीं की छात्रा को ठोकर मार दी। घटना के बाद कार लेकर चालक फरार हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने छात्रा को सीएचसी तमकुहीराज में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। तरयासुजान थाना क्षेत्र के पिपरा अगरवा निवासी बबीता कक्षा 11वीं में पढ़ती है। स्कूल से छुट्टी होने पर बबीता घर की तरफ वापस आ रही थी कि तभी मथौली गांव की तरफ से आ रही है एक तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से ठोकर मार दी। घटना के बाद जब तक लोग मौके पर पहुंचते, तब तक चालक कार लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में बबीता के घर के लोगों को इसकी सूचना दी।