असम के सीएम की फिसली जुबान, अमित शाह को कह गए पीएम, विपक्ष ने बताया अजेंडा

Listen to this article

गुवाहाटी। असम की एक रैली में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा की जुबान कुछ इस तरह फिसल गई कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी के पद आपस में अदल-बदल गए। उन्होंने अमित शाह को प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी को अमित शाह कहकर संबोधित कर दिया। इसके बाद विपक्ष ने भी उनको घेरने में कसर नहीं छोड़ी और इसे भाजपा का अजेंडा बता दिया। भाजपा की तरफ से सफाई दी गई है और इसे मानवीय भूल बताया गया है।
विपक्ष का कहना है कि भाजपा अमित शाह को आगे प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। असम में शर्मा सरकार को एक साल पूरा हो गया है। इसी मौके पर मंगलवार को वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस रैली में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। अपनी स्पीच में धन्यवाद देते वक्त शर्मा ने प्रधानमंत्री अमित शाह और गृह मंत्री नरेंद्र मोदी कहकर संबोधित कर दिया।
असम में विपक्षी दल अब 15 सेकंड की वीडियो क्लिप को पोस्ट करके भाजपा से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या भजपा शीर्ष के दो नेताओं के पद बदलने का विचार कर रही है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा है कि क्या जिस तरह से असम में शर्मा और सर्वानंद सोनोवाल के बीच हुआ वैसे ही केंद्र में भी अदला-बदली करने का विचार है