धर्मशाला बाजार में अभियान से पहले ही हटने लगा अतिक्रमण

Listen to this article

गोरखपुर। नगर निगम की प्रवर्तन टीम के नेतृत्व में गुरुवार को धर्मशाला बाजार से अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रवर्तन टीम ने स्थानीय पुलिस वालों के साथ बुधवार को पहुंचकर सभी दुकानदारों से खुद अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। बुधवार को ही बड़ी संख्या में दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था। बता दें कि प्रवर्तन टीम के कर्नल सीपी सिंह ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अतिक्रमण खुद हटा लें अन्यथा जेसीबी से हटेगा। इस दौरान धर्मशाला पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई अरविंद कुमार सिंह, टीआई श्याम नंदन राय आदि उपस्थित रहे।