तिरुवनंतपुरम।केरल के मलप्पुरम में एक मदरसा भवन के उद्घाटन के दौरान मुस्लिम नेता बुरी तरह भडक़ गए। वह आयोजक को बुरा-भला कहने लगे और धमकाने लगे। दरअसल यहां प्राइज देने के लिए एक 10वीं की स्टूडेंट को स्टेज पर बुला लिया गया था। यह देखते ही मुस्लिम नेता बुरी तरह भडक़ गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां रामपुरम जिले में एक मदरसा भवन का उद्घाटन हो रहा था। उद्घाटन में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पनक्कड़ सैयद अब्बास अली शिहाब मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे। जब पुरस्कार वितरण होने लगा तो एक दसवीं की छात्रा का नाम पुकारा गया। उसे पुरस्कार दिया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि नाराज हो गए और आयोजकों को फटकारने लग गए।
घटना को लेकर गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि क्या हमारी बेटियों के बारे में अब धार्मिक नेता फैसला लेंगे जो कि महिलाओं के प्रति भेदभाव की भावना रखते हैं। अगर बेटियों के साथ अत्याचार होता है और हम शांत रहते हैं तो यह एक अभिशाप की तरह है। उन्होंने कहा कि अगर केरल की सरकार इस बारे में बोलती तो हमें कुछ कहने की जरूरत न पड़ती। लेकिन यहां कोई नहीं बोल रहा है।