पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचर के पैर में लगी गोली, साथी फरार

Listen to this article

्रगोरखपुर। गोरखपुर शहर के विंध्यवासिनी पार्क के पास वारदात की फिराक में घूम रहे बाइक सवार दो चेन स्नेचरों को कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार की सुबह घेर लिया। पुलिस द्वारा इन्हें पकडऩे की कोशिश करने पर वह फायरिंग कर पार्क के पीछे की तरफ भागने लगे। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक चला रहे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाश का एक साथी फायरिंग करते हुए फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।