देवरिया। रिश्तेदारी से घर जाने के लिए निकली महिला का ई-रिक्शा में सवार महिला उचक्कों ने पर्स उड़ा लिया। पीडि़त सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो पर्स चोरी होने के बारे में जानकारी हुई। पीडि़त महिला कोतवाली पुलिस और डायल 112 को सूचना देने के लिए फोन करती रही, लेकिन किसी का फोन नहीं उठा। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सोहनपुर गांव की रहने वाली बिन्दू पति सुरेश चौरसिया परिवार के साथ दुर्गापुर में रहती हैं। रिश्तेदारी में मदनपुर थाना क्षेत्र के अजयपूरा गांव की रहने वाली संध्या पति जितेंद्र चौरसिया और परिवार के अन्य लोगों के साथ अजयपुरा से सवारी गाड़ी पकड़ कर भटवालिया चौराहे पर पहुंची। जहां पर सभी लोग ई-रिक्शा पर सवार होकर देवरिया सदर रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकली । रास्ते में कुछ महिलाओं ने विन्दू का पर्स में रखा टिकट और रुपए उड़ा दिया। महिला सदर रेलवे स्टेशन पर उतरी। इसके बाद चोरी के बारे में जानकारी हुई। पीडि़ता ने घटना की सूचना देने के लिए सदर कोतवाली पुलिस और डायल 112 को फोन करने लगी। लेकिन किसी का फोन नहीं उठा। महिला ने सदर रेलवे स्टेशन पर जिम्मेदार लोगों से घटना के बारे में जानकारी दी।