्
गोरखपुर। सहजनवां क्षेत्र के गीडा स्थित एक फाइनेंस कंपनी की एकाउंटेंट की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह नगर के वार्ड नंबर आठ केशोपुर में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। गुरुवार सुबह उसका शव उसके कमरे में मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। उसके शरीर पर पूरे कपड़े नहीं थे। मृतका नीलम कश्यप मूल रूप से देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के पलिया गड़ौना गांव की रहने वाली थी। यहां बतादें कि नीलम गुरुवार को कार्यालय नहीं पहुंची तो शाखा प्रबंधक रण बहादुर सिंह उसके कमरे पर पहुंच गए। घर पर जाने पर उन्होंने देखा कि उसका शव जमीन पर था। हाथ और पैर मुड़ा था। हाथ, पैर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। शाखा प्रबंधक ने कंपनी कर्मचारी विवेक के साथ युवती के शव को सीएचसी भिजवाया वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी ने इसकी सूचना परिजनों को दी। नीलम के पिता रामायन शर्मा भी पत्नी समेत सीएचसी पहुंच गए।