रोडवेज बस व कार की टक्कर में पूर्व प्रधान की मौत, चार घायल

Listen to this article

महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर छातीराम गांव के समीप गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे रोडवेज बस व कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में मिठौरा ब्लाक के कसमरिया गांव के पूर्व ग्राम प्रधान अशोक पटेल की मौत हो गई। जबकि घटना में पूर्व प्रधान के चालक और बस के तीन यात्री सहित कुल चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सीएचसी परतावल भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर डेढ़ बजे गोरखपुर की ओर से रोडवेज बस महराजगंज आ रही थी वहीं दूसरी ओर से मिठौरा के कसमरिया गांव के पूर्व ग्राम प्रधान अशोक पटेल अपने चालक पन्नालाल के साथ कार से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच छातीराम पेट्रोल पंप के करीब ही दोनों वाहनों की आमने- सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बस में घुसकर फंस गई। इस हादसे में अशोक पटेल बस व कार के बीच में आकर फंस गए। उधर चालक पन्नालाल के अलावा बस में बैठे निचलौल निवासी धीरेंद्र, धर्मपुर निवासी सोनमती और बरगदवा गांव निवासी उमलेश को भी चोटें आई हैं।