बस्ती। एएसपी ने बताया कि गोंडा जिले के कौडिय़ा थानांतर्गत बसंतपुरा हर्सोपट्टी निवासी सौरभ मिश्रा लुधियाना में रहकर कपड़े की फैक्ट्री में काम करता है। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पिता एक साल पहले प्रभात चन्द्र शुक्ला निवासी भवानीपुर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती की आटा चक्की पर काम करते थे। प्रभात मिनी राइस मिल भी चलाते हैं। इनका मोबाइल नंबर उसके पास था। लुधियाना में काम करने के साथ ऐश की जिन्दगी जीने के चक्कर में किराए पर महंगा फ्लैट लेकर रह रहा था। एलईडी, फ्र ीज आदि सामान भी खरीदा था। इन सब जरूरतों के साथ खाने-पीने में करीब 4 लाख रुपये का कर्जा ले चुका था। उधार देने वाले अब पैसा मांगने के साथ दबाव बना रहे थे। लिहाजा उधार चुकाने के लिए प्रभात चंद्र शुक्ला से रंगदारी मांगने का प्लान बनाया। पांच मई की देर रात फोन कर उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगी और न देने पर हत्या करने की धमकी दी थी।