सीएम योगी पहुंचे काशी, किया जंगमबाड़ी मठ में दर्शन

Listen to this article

वाराणसी। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर काशी पहुंचे। उन्होंने जंगमबाड़ी स्थित मठ में भगवान विश्वराध्य का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। वे जंगमबाड़ी मठ में श्री काशी पीठ के 87वें जगद्गुरु के रूप में डॉ मल्लिकार्जुन शिवाचार्य स्वामी के पट्टाभिषेक में शामिल हुए। इसके बाद वे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक में रोप-वे, इंटीग्रेटेड कमिश्नरी भवन आदि परियोजनाओं का प्रजेंटेशन भी देखेंगे। इस बैठक के बाद कमिश्नरी सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। करीब दो घंटे यहां बैठक में शामिल होने के बाद वह डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित चौरीचौरा शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। यहां से वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन व कॉरिडोर का अवलोकन करने के बाद निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। सीएम के निरीक्षण के लिए दशाश्वमेध घाट स्थित टूरिस्ट प्लाजा, फुलवरिया फोरलेन पर तैयारी शुरू हो गयी है। रात्रिविश्राम वह काशी में करेंगे। अगले दिन लखनऊ को रवाना हो जाएंगे। मंडलायुक्त ने गुरुवार को तैयारी बैठक कर सीएम के आगमन व मंडलीय समीक्षा बैठक को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे।