गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। वह महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) से जुड़ी 143 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 68 करोड़ की सडक़, पुलिया एवं जल निकासी संबंधित परियोजनाओं का लोकार्पण व भीटी रावत में सब सेंटर सहित 75 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा मंच से प्रमुख निवेशकों को भूमि आवंटन का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था जांचेंगे योगी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 मई को लुम्बिनी जाएंगे। वह कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आकर वहां से हेलीकाप्टर से लुम्बिनी जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुशीनगर जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली का भ्रमण भी कर सकते हैं। वह दोपहर बाद हेलीकाप्टर द्वारा एमपी पालिटेक्निक परिसर पहुंचेंगे और वहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे।