बस्ती। जिले के लालगंज व मुंडेरवा थाना क्षेत्र में बीती रात हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। क्षेत्र के सोहिला गांव की रहने वाली 67 वर्षीय संवारी देवी पत्नी स्व. धर्मराज रात में गांव के ही राजाराम चौधरी के घर बहुभोज में शामिल होने गईं थीं। वहां से घर वापस आते समय महादेवा-लालगंज मार्ग पार करते समय वह किसी वाहन की चपेट में आ गईं। हादसे में संवारी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। गांव के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। एक घंटे तक गांव के लोग एंबुलेंस की मांग करते रहे, मगर उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली। इसी बीच गंभीर रूप से घायल महिला ने दम तोड़ दिया। संवारी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अकेले घर पर रहती थी वहीं दूसरा सडक़ हादसा रात में 10.30 बजे के करीब मुंडेरवा थाना क्षेत्र के लहरी गांव के पास हुआ। थाना क्षेत्र के कांचीगड़वा ग्राम पंचायत के रहने वाले 26 वर्षीय राजेश अग्रहरी पुत्र रामचंद्र की सडक़ हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। राजेश अग्रहरी, घर के पास ही रहने वाले छोटे लाल चौधरी के बेटी की शादी में शामिल होने के बाद महादेवा- मुंडेरवा मार्ग से पैदल ही घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच एक अनियंत्रित बाइक ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दिया। हादसे में राजेश के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक गिरने से चालक व पीछे बैठी दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गई। उनका स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया। मुंडेरवा थाना के एसआइ एजाज अहमद और उनकी टीम ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के संबंध में परिवार के लोगों से पूछताछ की।
पिछले साल ही हुई थी राजेश की शादी: हादसे में असमय जान गंवाने वाले राजेश अग्रहरी ही परिवार के मुखिया थे। पिछले वर्ष ही उनकी शादी हुई थी। उनके पिता की मृत्यु 10 साल पहले ही हो गई थी। राजेश की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। पत्नी के अलावा तीन छोटी बहनें और मां का रो रो कर बुरा हाल है।