बस्ती। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ दुबौलिया का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं पदाधिकारियों का चुनाव 22 मई को होगा। इसके लिए नामांकन 15 मई को कराया जाएगा।
उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने बताया कि अधिवेशन और अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए पदाधिकारियों का चुनाव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी शिव मंगल पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार और कप्तानगंज के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुमार की देख रेख में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिवेशन के अनुमति के लिए संघ की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजा गया है।