फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में 6 और 3 साल के दो बच्चों के माता-पिता की कार से अचानक गायब हो जाने के चलते हडक़ंप मच गया। दो सगे भाइयों की यूं गुमशुदगी से पुलिस भी हैरान थी लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे जब सकुशल मिले तो पता चला कि दोनों अपने आप ही कार से उतरकर बाजार से घर की ओर चल पड़े थे। जब उनके माता-पिता मोबाइल खरीदने के लिए दुकान पर गए हुए थे।
भंवर सिंह ने थाने आकर सूचना दी कि वह अपनी वैगन आर कार से अपनी पत्नी और बच्चे धर्मेन्द्र (6) और रितिक (3) को साथ लेकर मक्खनपुर मार्केट में सामान लेने गए थे। स्टेशन रोड पर अपनी कार खडी कर दी और 50 मीटर पीछे न्यू भारत कम्यूनिकेशन मोबाइल की दुकान पर मोबाइल लेने के लिए पत्नी के साथ चला गये। लेकिन जब वापस लौटे तो दोनों बच्चे गाडी में नहीं मिले। आसपास तलाश किया की लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला।
मामले की जानकारी पर पुलिस भी हैरान रह गई। प्रथमदृष्टया, मामले को अपहरण मान एसएसपी ने 11 पुलिस टीमों का गठन कर दिया। टीमों ने मक्खनपुर और आसपास के गांवों और सडकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए। रिक्शों से अनाउन्समेन्ट कराई।