पाटलिपुत्र विवि: परीक्षा नियंत्रक व छात्रों के बीच मारपीट, धनउगाही का आरोप

Listen to this article

पटना (बिहार)। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बीते सायं उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. ऋ षिकेश कुमार और छात्र विकास बॉक्सर के बीच भिड़त हो गई। विश्वविद्यालय मुख्यालय में जमकर मारपीट हुई। कुछ देर के लिए परीक्षा विभाग रणक्षेत्र में बदल गया। शाम साढ़े सात बजे के करीब यह घटना हुई। मारपीट में डॉ. ऋ षिकेश के सिर में चोट लगी है। उनका पीएमसीएच में इलाज कराया गया वहीं छात्र नेता विकास को हाथ में चोट लगी है। दोनों एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। छात्र नेता विकास बॉक्सर ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक महेश मंडल के इशारे पर मारपीट की घटना हुई। परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ आंदोलन किया गया था। इन पर छात्रों से गलत तरीके से पैसे उगाही करने का आरोप लगाया था। इसी वजह से हमला कराया गया है। छात्र नेता शांतिपूर्ण तरीके से वार्ता करने के लिए गए थे। इसी दरम्यान उप परीक्षा नियंत्रक ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। छात्र नेताओं के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। कहा कि मारपीट में कई छात्र भी घायल हुए हैं। इसके विरोध में छात्र नेताओं ने आंदोलन की धमकी दी है। इधर कुलपति प्रो. आरके सिंह ने घटना की जांच के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की बात कही है। हालांकि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।