सासाराम। रोहतास के काराकाट में बुधवार रात बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के कार्यक्रम में सपना चौधरी का डांस हुआ था। साथ में हुई हर्ष फायरिंग ने कार्यक्रम को चर्चा में ला दिया। अब इस कार्यक्रम के लिए सपना चौधरी को दी गई फीस की चर्चा बहुत तेज है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए सपना चौधरी को करीब 30 लाख रुपए दिए गए थे। दो साल पहले भी जिले में सपना चौधरी का कार्यक्रम होना था, जिसके लिए प्रशासन की अनुमति नहीं मिली थी। उस समय भी सपना चौधरी की फीस 30 लाख ही बताई गई थी। हालांकि इसे कंफर्म नहीं किया जा सकता।
इधर इस डांस कार्यक्रम में हुए हर्ष फायरिंग के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार्यक्रम में सपना चौधरी की प्रस्तुति के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसे गंभीरता से लेते हुए रोहतास एसपी ने मामले में जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश गुरुवार को दिया था। इस बारे में काराकाट थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। लेकिन उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि किस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कहा कि इसकी जानकारी बड़े साहब को दे दी गई है, हम नहीं बता सकते है। साफ है कि हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस अभी कुछ कहने से बच रही है।
डांसर सपना चौधरी पूर्व विधायक सुनील पांडेय के गांव नावाडिह में एक वैवाहिक कार्यक्रम में आई थीं। वह जब अपने प्रसिद्ध गाने गजबन पानी ले चली पर डांस प्रस्तुत कर रही थी, इस दौरान कोई हर्ष फायरिंग करने लगा। इस बीच बारिश भी होने लगी। बारिश के बावजूद सपना का डांस जारी रहा। बीच में ठांय-ठांय की आवाज भी गूंज रही थी। इस डांस का वीडियो वायरल हो गया।