अयोध्या। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया। अयोध्या पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि रामलला का दर्शन पूजन करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के रामलला के अनुयायियों को इच्छा होती है कि जीवन में एक बार यहां आकर दर्शन पूजन करें। उन्होंने कहा कि रामलला और हनुमान जी देश के सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं। काशी और मथुरा पर उन्होंने कहा कि जैसे भगवान की इच्छा होगी वैसा ही होता है। रामलला का मसला यहां से सुलझ गया वैसे ही आने वाले समय में काशी और मथुरा का विषय भी इसी तर्ज पर सुलझ जाएगा।