मानसिक शांति के लिए गौतम बुद्ध के उपदेशों को करें आत्मसात

Listen to this article

नई दिल्ली। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने सोमवार को अपील की कि सच्ची मानसिक शांति के लिए लोग गौतम बुद्ध के कहे गए वचनों पर ध्यान दें। वैशाख बुद्ध पूर्णिमा दिवस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कंफेडरेशन द्वारा आयोजित समारोह में 14वें दलाई लामा ने वीडियो संदेश दिया। उन्होंने कहा, आज हम वेसाक मना रहे हैं, इसी दिन छह साल की तपस्या के बाद बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। उन्होंने सलाह दिया था कि जैसे सोने को काटकर, रगडक़र और तपाकर जांचा जाता है उसी तरह मेरे उपदेशों को भी आप पूरी तरह से जांचने के बाद ही स्वीकार करना न कि मेरे लिए आदर भाव होने के कारण।
उन्होंने आगे कहा, यह विचार बुद्ध के विशेष गुण का खुलासा करता है। मैं सभी धार्मिक परंपराओं का आदर करता हूं। ये सभी अत्यधिक वैल्यू वाले हैं क्योंकि इससे दया और क्षमा की सीख मिलती है। केवल बुद्ध ही हैं जिन्होंने ही अपने दिए गए सीखों व उपदेशों की जांच बिल्कुल उस तरह करने की बात कही है जैसे सुनार अपने सोने की करता है।