नकवी का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया

Listen to this article

नई दिल्ली। कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रस्सी जल गई है लेकिन बल नहीं गया। आज भी वे इसी सनक में है कि इंडिया ही इंदिरा है और इंदिरा ही इंडिया है। नकवी ने कहा कि जब तक वे इस सनक में चकनाचूर रहेंगे तब तक इनकी पार्टी इसी तरह से धाराशाही होती रहेगी