पाकिस्तान: मरियम नवाज की इमरान खान को चेतावनी, हत्या की साजिश के सबूत दिखाओ, पीएम से ज्यादा सुरक्षा देंगे

Listen to this article

लाहौर। पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज ने कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कथित हत्या की साजिश का सबूत दिखाते हैं तो सरकार उन्हें पीएम शहबाज शरीफ से भी ज्यादा सुरक्षा देगी। बता दें कि इमरान खान ने अपनी हत्या की साजिश होने का दावा किया था। इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान और विदेशों में उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। इमरान खान ने कहा कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो लोगों को अपराधियों का पता चला जाएगा। इमरान ने कहा था कि उन्होंने साजिश को लेकर एक वीडियो रिकार्ड भी किया है।
सबूत दें इमरान खान- मरियम नवाज
पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम ने इमरान खान को वीडियो जारी करने को कहा है जिससे वो उनकी सुरक्षा को लेकर कोई फैसला ले सके। पाकिस्तान के गुजरात में एक रैली में मरियम ने कहा, अगर इमरान खान अपनी हत्या की साजिश का वीडियो देते हैं तो पाकिस्तानी सरकार मौजूदा पीएम से ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराएगी।