पीएम मोदी ने माया मंदिर में की पूजा, भारतीय मठ का किया शिलान्यास

Listen to this article

लुंबिनी (नेपाल)। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लुंबिनी के माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। बुद्ध की जन्मस्थली पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। औपचारिक मुलाकात के बाद दोनों माया देवी मंदिर पहुंचे। यहां लुंबिनी विकास कोष के उपाध्यक्ष भिक्षु मित्तेय ने पीएम सहित उनके साथ आए 11 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल को पूजा-अर्चना कराई।
नेपाली पीएम ने किया मोदी का स्वागत
पीएम मोदी ने अशोक स्तभ के पास दो दीप जलाए। इसके बाद पीएम मोदी अपने नेपाली समकक्ष के साथ भारतीय मठ का शिलान्यास कर रहे हैं। रक्षा मंत्री व पीएम देउबा की पत्नी डा. आरजू राणा देउबा, गृह मंत्री बालकृष्ण , विदेश मंत्री डा. नारायण खडक़ा, भौतिक संरचना और परिवहन मंत्री रेणुकुमारी यादव, संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री प्रेम बहादुर, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री देवेंद्र पौडेल ने सभा का स्वागत किया।
लुंबिनी के मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद
लुंबिनी के मुख्यमंत्री कुल प्रसाद केसी, नेपाल सरकार के मुख्य सचिव शनारदास बैरागी, विदेश सचिव भरतराज पौडेल, भारत में नेपाल के राजदूत डा. शंकर शर्मा, काठमांडू में भारतीय दूतावास के कार्यवाहक राजदूत नम्या खंपाल ने भी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। हेलीकाप्टर से उतरने के बाद उन्होंने हाथ मिला कर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया।