रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व मंत्री बृज मोहन समर्थकों के साथ घड़ी चौक पहुंचे। पुलिस का घेरा तोड़ कर बेरिकेडिंग गिराने का प्रयास। छत्तीसगढ़ में धरना-प्रदर्शन को लेकर जारी सरकारी आदेश के खिलाफ बीजेपी का सोमवार को प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन शुरू हो गया है। रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता और नेता सडक़ पर उतर आए हैं। कालीबाड़ी से सीएम हाउस जाने के लिए मार्च शुरू हो गया है। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाए हैं। वहीं जांजगीर में कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे भाजपाइयों ने बैरिकेड तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर में भी प्रदर्शन जारी है। हालांकि वह पुलिस को चकमा देकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता और नेता घड़ी चौक तक पहुंच गए। पुलिस वहां उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भी बैरिकेड तोडऩे का प्रयास किया। इसे लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हंगामा जारी है। इस दौरान भाजपाई काला कानून वापस लो जैसे नारे लगा रहे हैं। इससे पहले ओसीएम चौक के पास पुलिस ने रोकने की भी तैयारी की थी, लेकिन रैली मोतीबाग होते हुए आगे बढ़ गई।