देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई, बाणेश्वर धाम में बोले राहुल गांधी- हम जोडऩे और बीजेपी बांटने का काम करती है

Listen to this article

डूंगरपुर। कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर के खत्म होने के बाद आज यानी सोमवार को राहुल गांधी बेणेश्वर धाम पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने हाईलेवल पुल का शिलान्यास भी किया। बाणेश्वर धाम में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद ने लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं। राहुल गांधी ने कहा, सुबह बेणेशवर धाम में दर्शन किया। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमने यहां हाईलेवल पुल का शिलान्यास किया है। यहां लाखों लोग दर्शन करने आते हैं।
बारिश के समय यहां लाखों लोगों को परेशानी होती है इसलिए यह पुल का निर्माण करवाया जा रहा है। बेणेश्वर धाम में जब मेला होगा मैं भी यहां आकर दर्शन करूंगा। यह मेला आदिवासियों का महाकुंभ होता है। मैं अपनी आंखों से देखना चाहता हूं और दर्शन करना चाहता हूं। राहुल गांधी ने यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी का व आदिवासियों का पुराना व गहरा रिश्ता है। आपका जो इतिहास है उसकी हम रक्षा करते हैं। उसको मिटाना व दबाना नहीं चाहते हैं। जब हमारी सरकार थी, आदिवासियों के लिए जमीन, जंगल, जल की रक्षा करने के लिए कानून लाए थे। जमीन अधिकरण बिल। इनके माध्यम से जो आपका धन है, जंगल में जो प्रोड्यूस है उसकी रक्षा की। इसका फायदा आदिवासियों को दिलवाया।