मनी लांड्रिंग मामला: बनर्जी दंपती से कोलकाता में ईडी की पूछताछ

Listen to this article

नई दिल्ली। कोलकाता में अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करने वाला है। इसे लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने हिदायत दी है। कोर्ट ने कहा कि कि में किसी तरह का दखल सुप्रीम कोर्ट बर्दाश्त नहीं करेगा। कोर्ट ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाला को लेकर मनी लांड्रिंग केस में दिल्ली के बजाय कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से पूछताछ करेगी।