गोरखपुर। विद्यार्थियों की परीक्षा लेने वाला दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय लगातार तीन दिन खुद परीक्षा के दौर से गुजरेगा। 18 से 20 मई के बीच उसे नैक मूल्यांकन से लेकर शासन तक के मानक पर खरा उतरना होगा। नैक मूल्यांकन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नैक की सलाहकार के. रमा बुधवार को गोरखपुर पहुंच रही हैं। वह 18 से 19 मई के बीच मूल्यांकन को लेकर विश्वविद्यालय की तैयारी देखेंगी। शासन की टीम का निरीक्षण 19-20 मई को होगा। तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सिंह करेंगे। गोरखपुर विश्वविद्यालय और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी उनकी टीम का हिस्सा होंगे। विश्वविद्यालय इन दिनों नैक मूल्यांकन की तैयारी में जुटा है। नैक द्वारा निर्धारित सभी सात मानकों पर खरा उतरने के लिए कुलपति प्रो. राजेश सिंह सहित विश्वविद्यालय की सात टीमें लगी हुई हैं। तैयारी मानक के अनुरूप है या नहीं। इसमें अभी कौन- कौन सी कमी रह गई है। उसके कैसे दूर किया जा है। यह जानने के लिए विश्वविद्यालय ने नैक की सलाहकार के.रमा को आमंत्रित किया है। इसके लिए दो दिन के दौरे पर आ रही नैक सलाहकार बैठक कर तैयारियों का मूल्यांकन करेंगे। धरातल पर तैयारी की क्या स्थिति है, यह जानने के लिए परिसर से लेकर हास्टल तक का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन यह कवायद नैक ए प्लस-प्लस ग्रेड पाने के लिए कर रहा है।