सिद्धार्थनगर। जिले के मेंहदानी गांव में एक महिला का शव पंखे के छत से लटकता मिला है। महिला गोशाला में मजदूरी करती थी और वहीं पर पति और बच्चों के साथ रहती थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कठेला थाना क्षेत्र के मेंहदारी ग्राम पंचायत के धरौरा में स्थित गोशाला में 45 वर्षीया सीमा देवी गो रक्षक पद पर मजदूरी करती थी वहीं पर पति बरसाती चौधरी और पांच बच्चों के साथ रहती थी। बताया जाता है कि पति नशे का आदी है, आए दिन उसका पत्नी से झगड़ा होता था। सोमवार की रात सीमा भोजन करके कमरे में सोने चली गई और पति व बच्चे बाहर सो गए। सुबह जब बच्चे और पति उठे तो देखा कि दरवाजा अभी तक बंद है। दरवाजा पीटकर खुलवाने का प्रयास किया गया, जब नहीं खुला तो फिर गांव के लोगों को बुलाया गया।