गोरखपुर। जिन वाहनों के नंबर के अंत में शून्य से तीन अंक है, उनमें हाईसिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की समय सीमा समाप्त हो गई है। अब ऐसे वाहनों के बिना एचएसआरपी के पकड़े जाने पर चालान की कार्रवाई होगी। परिवहन विभाग में ऐसे वाहनों के परमिट, फिटनेस, स्थानांतरण और नवीनीकरण से संबंधित कार्यों पर रोक लगा दी गई है। वाहन स्वामी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) के अंत में चार व उससे आगे वाले अंकों के वाहनों में एचएसआरपी लगवा सकते हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) अनीता सिंह के अनुसार बिना एचएसआरपी के चल रहे वाहनों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी गई है। बिना एचएसआरपी के चालने वाले वाहनों के खिलाफ चालान और सीज (बंद) की कार्रवाई की जाएगी। निजी वाहनों में एचएसआरपी लगवाने की समय सीमा निर्धारित है। एचएसआरपी के लिए सियाम एप या पोर्टल पर आनलाइन आवेदन अनिवार्य है। वाहन स्वामी एप या पोर्टल पर वाहन कंपनी का चयन कर आवेदन कर सकते हैं। चयनित कंपनी के डीलर के यहां पहुंचकर प्लेट लगवा सकते हैं। अतिरिक्त शुल्क देने पर घर पर भी एचएसआरपी लगाने का प्रावधान है।
बिना एचएसआरपी के चल रहे आधे से अधिक व्यावसायिक वाहन: गोरखपुर में आधे से अधिक व्यावसायिक वाहन बिना एचएसआरपी के चल रहे हैं। सितंबर 2021 में ही व्यावसायिक वाहनों में एचएसआरपी लगवाने की समय सीमा समाप्त हो गई थी। छह माह बीत गए लेकिन अभी तक परिवहन विभाग में पंजीकृत कुल 53272 में से 25412 वाहनों में ही एचएसआरपी लग पाई है। शेष बिना एचएसआरपी के ही चल रहे हैं। आरटीओ ने बिना एचएसआरपी के चल रहे व्यावसायिक वाहनों वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाने का निर्देश जारी कर दिया है।
निजी वाहनों में एचएसआरपी लगाने के लिए निर्धारित समय
जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन के अंत में 4 या 5 है, उनमें 15 अगस्त 2022 तक।
जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन के अंत में 6 या 7 है, उनमें 15 नवंबर 2022 तक।
जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन के अंत में 8 या 9 है, उनमें 15 फरवरी 2023 तक।
(जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन के अंत में 0, 1, 2 या 3 है, उनकी समय सीमा समाप्त हो गई है।)