धार्मिक भावनाएं भडक़ाने से मजबूत नहीं होगा देश: मायावती

Listen to this article

लखनऊ। ज्ञानवापी सर्वे को लेकर गहमागहमी के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर बड़ा वार किया है। उन्होंने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि बीजेपी द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं।
बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल और अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भडक़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे अपना देश मज़बूत नहीं होगा। भाजपा को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही विशेष कर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया से अपने देश में शांति, सद्भाव नहीं बल्कि द्वेष की भावना उत्पन्न होगी।