वूमेन आईपीएल टीम की डॉक्टर बनी ऋचा मोदी

Listen to this article

गोरखपुर। महाराष्ट्र के पुणे में आगामी 23 मई से महिलाओं (वीमेन) का आईपीएल शुरू होगा। इसमें तीन टीमें शिरकत कर रही हैं। इन टीमों के खिलाडिय़ों की सेहत की निगरानी करेंगी गोरखपुर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा मोदी।
बीसीसीआई ने डॉ. ऋचा मोदी को मेडिकल टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. ऋचा मोदी को बीसीसीआई द्वारा वूमेन आईपीएल के लिए टीम डाक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉ ऋचा टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के डाक्टर के रूप में सपोर्टिंग स्टाफ के साथ यह दायित्व निभाएंगी। बुधवार को वह पुणे के लिए रवाना हो गईं। देश में आईपीएल-2022 चल रहा है। बीसीसीआई ने देश में महिला क्रिकेट को प्रोमोट करने के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसके तहत पुणे में पुरुष आईपीएल की तरह बीसीसीआई महिला आईपीएल भी करा रही हैं। इसी सीजन में वीमेन आईपीएल टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसका शेड्यूल भी तय हो गया है। यह टूर्नामेंट 23 से 28 मई तक पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।