राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तीन जून को आएंगे पैतृक गांव परौंख, साथ में रहेंगे पीएम मोदी

Listen to this article

कानपुर देहात। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने पैतृक गांव परौंख तीन जून को आएंगे। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी रहेंगे। इस संबंध में कानपुर मंडल के मंडलायुक्त डा. राज शेखर की ओर से शासन को भेजे गए प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, तीन जून को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री दिल्ली से पहले लखनऊ पहुंचेंगे। मंडलायुक्त ने अफसरों के साथ परौंख गांव पहुंचकर तैयारियों
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द अपराह्न ढाई बजे लखनऊ से हेलीकाप्टर से उड़ान भरकर तीन बजे परौंख गांव आएंगे। यहां तीन से चार बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें अनुमानित संख्या 20 हजार लोगों की होगी। इसके बाद आधे घंटे तक वह गांव स्थित पथरी देवी मंदिर में पूजन करेंगे। आंबेडकर पार्क में मूर्ति का माल्यार्पण व मिलन केंद्र का भ्रमण करेंगे। इसके बाद 4:30 बजे हेलीपैड पर पहुंचकर यहां से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। वहां से दिल्ली जाएंगे।