भोपाल (मध्यप्रदेश)। एक महिला पति के साथ अपनी सहेली से उसके घर मिलने गई थी जहां उसने उसे अपने जेवर दिखाए थे। अगले ही दिन महिला के घर से जेवर चोरी हो गए और चोरी करने वाला कोई नहीं बल्कि सहेली का पति निकला। उसने पत्नी की सहेली के घर रात को सेंध लगाकर चोरी की।
यह मामला भोपाल के गांधी नगर का है। यहां ममता रघुवंशी नाम की महिला ने दो लाख के जेवर अपने घर से चोरी होने की रिपोर्ट गांधी नगर थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि विजय ठाकुर और उसका साथी रवि कुशवाह जेवर बेचने के लिए घूम रहे हैं। इन लोगों को पुलिस ने चोरी का सामान बेचने के संदेह में हिरासत में लेकर जेवरात के बारे में पूछताछ की तो वह उनके नहीं बल्कि चोरी के निकले। गांधी नगर पुलिस ने जब रवि और विजय से पूछताछ की कि ममता रघुवंशी के जेवर होने की बात सामने आई। विजय ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ममता की सहेली थी और वह पत्नी के साथ वारदात के पहले मिलने गया था। वहां ममता ने उसकी पत्नी को अपने जेवर दिखाए थे। इसके बाद एक रात उसने ममता रघुवंशी के घर पर वारदात की और जेवर चुरा लिए थे।