गोरखपुर। पूर्वांचल में इस बार मानसून काफी मजबूत रहेगा। बादल मेहरबान होंगे। बारिश झूमकर होगी। जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञ ने इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ डॉ केसी पांडेय ने जनरल सरकुलेशन मॉडल को रन कर पूर्वानुमान का आकलन किया है। इसकी सटीकता 90 फीसदी तक होती है। उन्होंने बताया कि पूर्वी यूपी में जून के अंतिम पखवारे से मानसून की एंट्री होती है। गोरखपुर में 20 से 25 जून के बीच मानसून के आने की उम्मीद है। इस वर्ष के आंकड़े मानसून के मजबूती की तस्दीक कर रहे हैं। सांख्यिकी आंकड़ों के मुताबिक 70 से 75 फीसदी संभावना है कि इस वर्ष मानसून बेहद मजबूत रहेगा।