्रपटना (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गरीबों के लिए लालू रसोई शुरू की थी। अब वे बिहार के गरीब बच्चों के लिए लालू पाठशाला की शुरुआत करने जा रहे हैं। तेज प्रताप ने इसकी घोषणा हाल ही में मुख्यमंत्री से मिलकर पढ़ाई की व्यवस्था कराने की गुहार लगाकर चर्चा में आए 11 साल के बच्?चे सोनू से बातचीत के बाद ट्वीट कर की है।
ट्वीट में दी लालू पाठशाला खोलने की जानकारी
अपने ट्वीट में तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि सोनू ने भ्रष्ट व्यवस्था को बेपर्द कर दिया है। ऐसे न जाने कितने सोनू शिक्षा से वंचित हैं। तेज प्रताप ने आगे लिखा है कि बिहार के भ्रष्ट व्यवस्था में कोई गरीब शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इसके लिए वे लालू पाठशाला खोलने जा रहे हैं।
शुरू की है लालू रसोई, अब इसे देंगे विस्तार
तेज प्रताप यादव इसके पहले पिता लालू प्रसाद यादव एवं मां राबड़ी देवी के नाम से ऐसे और भी काम कर चुके हैं। गरीबों को सस्ता भोजन देने के लिए उन्होंने लालू रसोई की शुरुआत की है। अब वे इसे विस्तार देने की योजना पर काम कर रहे हैं। वे जल्दी ही लालू रसोई नाम से देशभर में रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं। इसमें खाने के बाद गांव की याद आ जाएगी। लालू रसोई पूरी तरह से देशी और ग्रामीण अंदाज में होगा। इसे बैलगाड़ी, कृत्रिम गाय, खटिया, पुआल आदि से ग्रामीण लुक दिया जाएगा। इसमें ग्रामीण भोजन की मात्रा अधिक रहेगी।
लालू-राबड़ी नाम से अगरबत्ती व चावल व्यवसाय: बताते चलें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव लालू-राबड़ी के नाम से एलआर ब्रांड अगरबत्ती का शोरूम खोल चुके हैं, जहां अगरबत्ती की कई वैरायटी बेची जा रही है। कुछ समय पहले उन्होंने एलआर राइस एंड मल्टीग्रेन नाम से चावल का व्यवसाय भी शुरू किया है।