कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के गांव कुड़वा उफऱ् दिलीपनगर के भागी बिंद टोला में एक बुजुर्ग महिला की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। मृतका के बहू ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
यहां बतादें कि कुड़वार उफऱ् दिलीपनगर के भागी बिंद टोला निवासी मृतका की बहू जनता देवी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। आरोप है कि उसके पड़ोसी अर्जुन कश्यप पुत्र विंदेश्वरी कश्यप ने बुधवार की सुबह करीब पांच बजे दुलारी देवी (62) पत्नी रामअधार कश्यप को कुदाल से वार कर काट दिया। घटना उस समय की है जब दुलारी देवी सब्?जी लेकर घर आ रही थी, उस दौरान उनके मोबाइल पर कोई काल आया और मिट्टी की ढेर पर बैठकर बात कर रहीं थीं। उसी बीच अर्जुन कुदाल से वार कर लहूलुहान कर दिया। इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे कि डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गांव के लोगों का कहना है कि दो दिन पूर्व मिट्टी भराई को लेकर विवाद व कहासुनी हुई थी। लेकिन पुलिस कोई वजह होने से अभी इंकार कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतका टोले पर संचालित प्राथमिक विद्यालय पर रसोइयां थी।
इस संबंध में एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया तहरीर मिली है। हत्यारोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जल्द हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।