गोरखपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि प्राणी उद्यान, मनोरंजन के साथ ज्ञान का भी केंद्र होता है। इसलिए जरूरी है कि स्कूली छात्रों से प्राणी उद्यान अपना जुड़ाव बढ़ाए। निर्देश दिया कि प्राणी उद्यान आने वाले पयर्टकों को यहां संरक्षित वन्यजीव के संबंध में ज्ञानवर्धक जानकारियां रोचक ढंग से बताई जाए। इससे प्राणी उद्यान आने वाले लोगों का ज्ञान समृद्ध होगा। दूसरों भी यहां आने के लिए प्रेरित करेंगे। दुर्गा शंकर मिश्र, गुरुवार की सुबह 7.50 बजे शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान का निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने आगमन के साथ ही 7डी थियेटर में वन्यजीव आधारित एडवेंचर फिल्में देखी। उद्यान निदेशक डॉ एच राजा मोहन को निर्देशित किया कि 7डी थियेटर को लोकप्रिय बनाने के लिए स्कूली छात्रों को थियेटर शुल्क में रियायत दें। उन्होंने प्राणी उद्यान के गोल्फ कार्ट से प्राणी उद्यान का भ्रमण किया। स्लाथ बियर, ब्लैकबग के बाड़ा पर ठिठक कर गोल्फ कार्ट में बैठे बैठे ही नजारा लिया। निर्देशित किया कि प्राणी उद्यान परिसर में और पौधे लगाए जाए। उनकी ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जाए। भ्रमण करते वे गैंडा ‘हर और ‘गौरी के बाड़ा पर पहुंचे, अपने हाथों ‘हर और ‘गौरी को हरी घास और केले खिलाए, दोनों की वीडियो भी बनाई। जब वे पहुंचे तो दोनों पानी के तालाब में थे लेकिन जू कीपर के आवाज पर दोनों पानी के तालाब से बाहर आ गए, यह देख मुख्य सचिव जू कीपर से काफी प्रभावित दिखे। उसके बाद उनका काफिला तेंदुआ नारद, बाघ अमर और बब्बर शेर पटौदी के बाड़ा पर भी रूका। यहां बब्बर शेर पटौदी की दहाड़ और उसके चुश्ती-फुर्ती से काफी प्रभावित दिखे। इन बाड़ों पर भी उन्होंने वन्यजीव के वीडियो और फोटो बनाए। निर्देशित किया कि वन्यजीव से संबंधित वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर रोचक अदाज में साझा करना चाहिए।