बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी आग

Listen to this article

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग लग गई है। घटनास्थल पर दमकल की 17 गाडिय़ां मौजूद हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे हालात को काबू करने में जुटे हुए हैं वहीं दमकल की 17 गाडिय़ा भी अपने हिसाब से आग बुझाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं ताकि अन्य लोगोंं के घर, उद्योग समेत अनेक इमारत इस आग की जद में न आए फिलहाल खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।