वाराणसी। आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक बहादुर साह का गुरुवार को निधन हो गया। सेनपुरा निवासी 86 वर्षीय बहादुर साह ने लखनऊ स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह अपने नाती के विवाह समारोह में शामिल होने लखनऊ गए थे। उनके परिजन लखनऊ से शव लेकर बनारस आ रहे हैं। देर शाम मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह अपने पीछे पत्नी सावित्री देवी समेत पांच पुत्र व तीन पुत्रियों का परिवार छोड़ गए हैं। बहादुर साह राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रूप से जुड़े रहे।