गांव की सरकार बनाने को जमकर हुई वोटिंग, बाघमारा और धनबाद में 68.5 फीसदी मतदान, 22 मई को काउंटिंग

Listen to this article

 

धनबाद (झारखंड)। गांव की सरकार बनाने के लिए दूसरे चरण में भी बड़ी संख्या में वोटर घरों ने निकले और जमकर वोटिंग की। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में धनबाद सदर तथा बाघमारा प्रखंड में गुरुवार को मतदान हुआ। दोनों प्रखंडों में औसत 68.5 फीसदी मतदान हुआ। धनबाद सदर में 66.73 तथा बाघमारा प्रंखड में 70.28 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में कम वोटिंग हुई।
साढ़े छह साल पहले हुए चुनाव में दूसरे चरण में धनबाद और बाघमारा में ही चुनाव हुआ था और वोटिंग 71.81 फीसदी हुई थी। पिछले चुनाव से तुलना करें 3.31 फीसदी कम वोटिंग हुई। बाघमारा से महुदा में दो पक्षों में झड़प के बाद फायरिंग को छोडक़र किसी दूसरी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन का दावा है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। काउंटिंग 22 मई को होगी।
मतदान के प्रतिशत में हो सकता है बदलाव
पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी की जांच के बाद मतदान के प्रतिशत में बदलाव हो सकता है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दिन के 11 बजे से पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी की जांच होगी। डायरी में दर्ज मतदान प्रतिशत के आधार पर ही अंतिम रिपोर्ट तैयार होगी और उसे आयोग को भेजा जाएगा। इस क्रम में मतदान का प्रतिशत घट-बढ़ सकता है।
73 पंचायतों के लिए मतदान
धनबाद सदर तथा बाघमारा प्रखंड को मिलाकर कुल 73 पंचायतों के लिए मतदान हुआ था। 786 बूथ बनाए गए। बाघमारा में 71 तथा धनबाद में 12 पंचायत हैं। बाघमारा पंचायतों की संख्या के मामले में राज्य में सबसे बड़ा प्रखंड है।
सात बजे सुबह से मतदान
सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर तीन बजे तक चला। बाघमारा व धनबाद के कुछ बूथों पर तीन बजे के बाद भी वोटिंग होती रही। कारण था कि मतदान के तय समय दोपहर तीन बजे तक बड़ी संख्या में वोटर लाइन लगाकर खड़े थे। नियम के अनुसार तीन बजे तक वोटिंग के लिए बूथों में आने वाले सभी लोग वोट दे सकते हैं।
मतदाताओं में दिखा उत्साह
पंचायत चुनाव के लिए करीब साढ़े छह साल बाद हो रही वोटिंग में ही मतदाताओं में उत्साह दिखा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होना था, लेकिन कई बूथों पर सुबह साढ़े छह बजे से ही वोटरों का पहुंचना शुरू हो गया। पहले दो घंटे मतलब नौ बजे दिन तक 18 फीसदी के करीब वोटिंग हुई। इसके दो घंटे बाद मतलब 11 बजे तक 37.85 फीसदी वोटिंग हुई। हालांकि तीखी धूप के कारण अगले दो घंटे में मतदान की गति धीमी हो गई और दिन के एक बजे तक 51.35 फीसदी वोटिंग हुई। वोटिंग की अवधि खत्म होने तक दोनों प्रखंडों में 68.5 फीसदी मतदान हुआ।

मतदान का प्रतिशत
प्रखंड का नाम वोटिंग प्रतिशत
बाघमारा 70.28
धनबाद 66.73
औसत मतदान 68.5

नियंत्रण कक्ष रहा सक्रिय
दूसरे चरण के मतदान के लिए सुबह छह बजे से ही जिलास्तरीय कंट्रोल रूम काम करने लगा था। जिला नियंत्रण कक्ष से फूड सेफ्टी ऑफिसर अदिति सिंह, प्रदीप कुमार, नंद किशोर कुशवाहा, सीनू मंडल, सोमनाथ प्रसाद, संदीप रजक, अंशु कुमार पांडे, संजय सिंह, किसलय कांत, संजीव कुमार सिंह, अनूप कुमार पांडे, रवींद्र ठाकुर, स्वपनेंदु भट्टाचार्य, अभिषेक बनर्जी, तुषार कांति घोष, वासुदेव प्रसाद महतो सहित अन्य कर्मी लगातार सेक्टर मजिस्ट्रेट से फोन पर संपर्क कर स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान वोटिंग परसेंटेज, क्लस्टर में पहुंचने, मतदान की स्थिति, क्लस्टर से वज्रगृह पहुंचने सहित अन्य जानकारियां लेते रहे।