मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर पुलिस कार्रवाई का एक और मामला सामने आया है। खबर है कि ठाणे पुलिस नासिक से एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। खास बात है कि इससे पहले मराठी एक्ट्रेस केतकी चिताले के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई हुई थी। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। ठाणे पुलिस ने फार्मेसी के छात्र निखिल भामरे को नासिक से गिरफ्तार किया है। ठाणे पुलिस ने भामरे की तीन दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की है। जबकि, छात्र के वकीलों ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि यह बाद में दर्ज की गई एफआईआर है, क्योंकि शुरुआती एफआईआर नासिक में दर्ज की गई थी, जिसके चलते छात्र पहले ही न्यायिक हिरासत में है। भामरे के वकील सुरेश कोलटे और आदित्य मिश्रा ने जमानत के लिए आवेदन दे दिया है, जिसपर इस सप्ताह सुनवाई की जाएगी। वकीलों ने कोर्ट को बताया कि छात्र का 6वें सेमेस्टर की परीक्षा थी और गिरफ्तारी के कारण वह छूट गई।
रिपोर्ट के अनुसार, भामरे ने 11 मई को ट्विटर पर बारामती के एक नेता को लेकर ट्वीट किया था। बारामती पवार का क्षेत्र है। इसके बाद राकंपा नेता और मंत्री जीतेंद्र आवहाड ने भामरे के ट्वीट को लेकर ट्वीट किया और साथ में मुंबई पुलिस, ठाणे पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस निदेशक को टैग किया। उन्होंने छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।