गोरखनाथ मंदिर से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूल को सौंपा गया, सीएम योगी ने मंदिर प्रबंधन को दिया था आदेश

Listen to this article

गोरखपुर। सीएम योगी ने धर्मस्थलों से उतारे गए लाउड स्पीकर स्कूलों को दिए जाने का निर्णय लिया है। उनके आदेश पर गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन ने अपने यहां से उतारे गए दोनों लाउडस्पीकर जिला प्रशासन को सौंप दिए जिन्हें शुक्रवार को डीएम विजय किरण आनंद और एसएसपी विपिन ताडा ने सरकारी स्कूलों को सौंप दिया। स्कूलों में प्रार्थना, राष्ट्रगान और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समय इनका इस्तेमाल होगा।
सीएम योगी ने पिछले महीने सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए निर्देश जारी किए थे। गोरखनाथ मंदिर की स्वैच्छिक पहल के बाद निर्देश का अनुपालन पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। गोरक्षपीठ ने मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के ट्वीट के बाद इस पर अमल करते हुए दूसरों को भी प्रेरित किया। मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि वैसे तो गोरखनाथ मंदिर में पहले से ही लाउडस्पीकरों की आवाज कम रहती थी। यहां अनावश्यक लाउडस्पीकर नहीं बजते हैं। फिर भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां मंदिर की चहारदीवारी की तरफ लगे लाउडस्पीकरों का मुंह मंदिर परिसर की ओर करने के साथ ही इनकी आवाज को मानक (45 डेसिबल) से भी कम कर दिया गया। दो लाउडस्पीकर उतार भी दिए गए।