स्टेट हाइवे के बगल नहर में पलटा तरबूज लदा ट्रक

Listen to this article

गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सरैया-कूचडेहरी मार्ग के बगल नहर में बीती रात तरबूज लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ड्राइवर को हल्की चोट आई। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सारे तरबूज नहर में गिर गए।
बीती रात स्टेट हाइवे मार्ग पर कन्नौज से तरबूज लदा ट्रक बिहार जा रहा था, सरैया-कूचडेहरी मार्ग के बगल नहर में ट्रक गिर गया। ट्रक में बैठे दो लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, ड्राइवर को हल्की चोट आई। इससे पहले इस मार्ग पर दर्जनों एक्सीडेंट हो चुका है,यह खूनी मार्ग बन चुका है। जिसमे आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। अक्सर इस मोड़ पर गाडिय़ा पलट कर नहर में गिर जाती है। ग्रामीणों ने मार्ग पर संकेतक और डिवाइडर लगाने की मांग की है।