कर्नाटक। सूबे में मंगलवार को भीषण सडक़ हादसा हुआ है। हुबली के बाहरी इलाके में एक यात्री बस और लारी की टक्कर हो गई। इससे आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 लोग घायल हो गए। घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हादसा किस वजह से हुआ इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घायलों का हुबली के केआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।