उधार नहीं देने पर दुकानदार का काट लिया कान

Listen to this article

सीतामढ़ी (बिहार)। जिले के पुपरी में उधार सामान देने से इनकार करने पर पान दुकानदार की युवक ने कान काट ली। खास बात तो यह है कि आरोपी युवक द्वारा किसी हथियार से नही बल्कि दांत से ही दुकानदार के कान को काटकर अलग कर दिया। दरअसल जख्मी दुकानदार मनोज ठाकुर ने बताया कि वह पुपरी के नारी पुल पर पान की दुकान खोलकर जीविकोपार्जन करता है। सोमवार कि देर शाम को थाना क्षेत्र के बेहटा निवासी सरोज चौधरी और जलालपुर बेंगरी के संतोष राय दुकान पर आए और उधार में सामान मांग किया। इस पर वह बोला कि पहले का बकाया दीजिए, तभी हम सामान दे पाएंगे। इस बात से दोनों आक्रोशित होकर बुरी तरह मारपीट किया और दांत से दाएं कान को काटकर अलग कर दिया है। जख्मी मनोज ठाकुर को पीएचसी में उपचार करते हुए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है। पीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि जख्मी का कान कटने से उसे अब सुनाई नही दे रहा है। इसीलिए विशेषज्ञ के पास रेफर किया गया है।