देहरादूर (उत्तराखंड)। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज तीर्थयात्रियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा बताया जा रहा है कि मौसम ठीक नहीं है, बारिश हो रही है। ऐसे में हम सभी यात्रियों और श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि ऐसे में यात्रा करना उनकी सुरक्षा की दृष्टि से कतई ठीक नहीं है। उन्होंने लोगों से इसके साथ यह भी कहा कि जहां मौसम खराब है वहां पर लोगों को अपनी यात्रा पूर्णतया रोक देना चाहिए।